WhatsApp ke New Hidden Feature ke Bare Mein – Full Details in Hindi
आज के टाइम में व्हाट्सएप हर स्मार्टफोन यूजर के Daily Life का एक इंपॉर्टेंट पार्ट बन गया है लेकिन क्या आप जानते हो कि व्हाट्सएप ने कुछ New Hidden Feature लॉन्च किया है जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी Secure और interesting बना देते हैं चलिए आज हम बात करते हैं इन्हीं हिडेन फीचर्स के बारे में जो शायद आपको अभी तक पता नहीं होंगे।
इन फीचर्स के बारे में जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि आपको अपना व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना होगा नहीं तो यह फीचर आपको नहीं मिलेंगे अपडेट करने के लिए नीचे मैंने डाउनलोड बटन दिया हुआ है उसे पर क्लिक करके आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट अपडेट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं -
1. Secret Chat Lock Feature
अब व्हाट्सएप ने एक चैट लॉक फीचर इंट्रोड्यूस किया है जिससे आप अपने प्राइवेट चैट्स को फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से लॉक कर सकते हो यानी अगर कोई आपका फोन यूज़ करें भी तो वह आपके सीक्रेट चैट नहीं देख सकता।
कैसे इसका इस्तेमाल करें:-
- आपको चैट ओपन करना है
- कांटेक्ट नंबर क्लिक करना है
- चैट लॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको फिंगरप्रिंट लगाना है और Done कर देना है
2. Disappearing Voice Messages
जैसे डिसअपीयरिंग फोटोस और वीडियो थे अब व्हाट्सएप ने डिसअपीयरिंग वॉइस मैसेज का फीचर भी ऐड किया है यानी आपका भेजा गया वॉइस नोट एक बार सुनने के बाद ऑटोमेटेकली डिलीट हो जाएगा यह फीचर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो प्राइवेसी मेंटेन रखना चाहते हैं।
3. Edit Sent Message Feature
अब अगर आपने मैसेज भेजते वक्त कोई स्पेलिंग मिस्टेक कर दी या गलती से कुछ गलत लिख दिया तो टेंशन मत लो, व्हाट्सएप अब आपको मैसेज एडिट करने का ऑप्शन भी देता है बस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करो एडिट ऑप्शन सेलेक्ट करो और गलती सुधार लो यह ऑप्शन आपको 5 मिनट के अंदर मैसेज एडिट करने का सुविधा देता है
4. Send Message to Unsaved Number
पहले व्हाट्सएप पर किसी नंबर को मैसेज भेजने के लिए कांटेक्ट सेव करना पड़ता था लेकिन अब नहीं अब आप डायरेक्टली Unsaved Number पर मैसेज भेज सकते हो बिना कांटेक्ट लिस्ट में ऐड किये। बस “New Chat” → “Enter Phone Number” → और मैसेज सेंड करो
5. Multiple Device Login (4 Devices Tak)
अब आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 अलग डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हो यानी अब आप लैपटॉप, टैबलेट और दूसरे फोन से भी व्हाट्सएप एक्सेस कर सकते हो।
6. Chat Transfer Without Backup
अगर आप फोन चेंज कर रहे हो तो अब व्हाट्सएप चैट्स को गूगल ड्राइव बैकअप के बिना डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हो बस दोनों Phones को से वाई-फाई पर कनेक्ट करो और QR कोड स्कैन करो सब चैट्स ट्रांसफर हो जाएंगे।
7. Screen Share Feature
वीडियो कॉल के दौरान व्हाट्सएप ने स्क्रीन शेयर ऑप्शन ऐड किया है बिल्कुल जूम और मीट अप्प जैसा अब आप अपना स्क्रीन शेयर करके किसी को लाइव प्रेजेंटेशन या फोटो या वीडियो दिखा सकते हो।
8. Voice Chat in Groups
व्हाट्सएप ने एक नया ग्रुप वॉइस चैट फीचर ऐड किया है जहां आप बिना कॉल किया ग्रुप के सब मेंबर्स के साथ लाइव वॉइस कन्वर्सेशन कर सकते हो यह ऑप्शन स्पेशली गेमिंग ग्रुप या इवेंट प्लैनिंग के लिए बहुत यूज़फुल है
9. Message Pinning (Up to 3 Messages)
अब व्हाट्सएप आपको एक नहीं तीन मैसेज तक पिन करने की फैसिलिटी देता है यानी इंपॉर्टेंट चैट्स हमेशा टॉप पर रहेगी और बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं।
10. AI Chat Assistant (Beta Feature)
Meta AI अब व्हाट्सएप में टेस्ट phase में है आप डायरेक्टली चैट में “@Meta AI” लिखकर क्वेश्चन पूछ सकते हो weather, रेसिपी या ट्रैवल प्लान सबका जवाब मिलेगा इंसटैंटली।
निष्कर्ष
व्हाट्सएप की यह नए हिडेन फीचर्स प्राइवेसी और कन्वीनियंस दोनों को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं अगर आपने इन सब फीचर्स को ट्राई नहीं किया है तो अपना एप अपडेट करो और एक्सपीरियंस लो एक स्मार्ट और सिक्योर चैटिंग वर्ल्ड का।
अपडेट करने का लिंक मैंने पहले ही ऊपर दिया हुआ है उस पर क्लिक करके अपना व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना धन्यवाद।



